बाटला हाउस काण्ड के आतंकी आरिज खान को फांसी, इन्डियन मुजाहिद्दीन का है सदस्य

दिल्ली के बाटला हाउस मुठभेड़ काण्ड में दिल्ली की एक कोर्ट ने दोषी आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाटला हाउस केस में आतंकियों के समर्थकों का पर्दाफाश हो गया है. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'बाटला हाउस केस में न्यायालय के निर्णय ने आज आतंकवादियों के समर्थकों का पर्दाफाश कर दिया है. सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एवं अन्य सभी जिन्होंने हमारे बहादुर पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाया था, आतंकियों का साथ दिया था, आज उन्हें देश से माफी मांगनी होगी.' जानकारी के मुताबिक, सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि दोषी खतरनाक हथियार रखे हुए था. उसने उसी से ड्यूटी निभाते हुए पुलिस वालों पर गोली चलाई थी, जिसकी वजह से इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की मौत हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2008 बाटला हाउस मुठभेड़ के सिलसिले में आरिज खान को पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या का दोषी करार दिया. सरकारी...