चीनी मिल घोटाले में मायावतीके इस करीबी पर ईडी का शिकंजा,1000 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जप्त

यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान हुए सहकारी चीनी मिल बिक्री घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीएसपी प्रमुख मायावती के करीबी और पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने घोटाले में आरोपी हाजी इकबाल की एक हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की सात संपत्तियों तो जब्त कर लिया है. मायावती सरकार के दौरान साल 2010 से 2011 के बीच इन चीनी मिलों को बेचा गया था. गौरतलब है कि मामले में आरोप है कि 11 चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया. साथ ही पूरे प्रदेश में कुल 21 से ज्यादा चीनी मिलों को बेहद कम दाम पर बेचा गया जिनमें कई चीनी मिलों की बिक्री पर अभी जांच की जा रही है. आरोप यह भी है कि बसपा सरकार के दौरान हुए इस फर्जीवाड़े से यूपी और केंद्र सरकार को 1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. मालूम हो कि पिछले काफी समय से प्रवर्तन निदेशालय पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की सम्पत्तियों को अटैच करने की तैयारी में लगा हुआ था. बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ चीनी मिल घोटाले के अलावा भी कई संगीन आरोप हैं जिनमें अवैध खनन से नामी और बेनामी प्रॉपर्ची खर...