बेरोजगारो के लिए अच्छी खबरः खाध कारखाना गोरखपुर में स्थाई नौकरी

खाद कारखाना में मशीनों की ठक-ठक से रोजगार का शंखनाद हो रहा है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना की शुरुआत होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कहीं ब्वायलर की टेस्टिंग चल रही है तो कहीं गैस पाइप लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है। खाद कारखाना में रेल बिछाने का काम भी आखिरी दौर में है। हर तरफ काम ही काम के बीच रोजगार की उम्मीदें भी परवान चढ़ रही हैं। खाद कारखाना, कार्यालय और खाद बिक्री के नेटवर्क में प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्वांचल के युवाओं को वरीयता देने से बेरोजगारों को रोजगार मिलने के भी अरमान पूरे होंगे। इन स्थाई पदों पर निकली भर्ती वाइस प्रेसीडेंट, चीफ मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, इंजीनियर, आफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए एचयूआरएल की वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया है। साथ ही प्रोसेस, अमोनिया, इंजीनियरिंग सर्विस, आफसाइट व यूटिलिटीज, यूरिया प्रोडक्ट हैंडङ्क्षलग, मैकेनिकल, सिविल, एन्वायरमेंट एंड सेफ्टी, आइटी, एन्वायरमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंस एंड इंस्पेक्शन, एचआ...