प्रेम की सजा:दोनों को कालिख पोत कर घुमाया पूरा गांव, पुलिस ने लिया संज्ञान तीन हिरासत में

प्रेम में पागल गांव छोड़ कर भागे प्रेमी और प्रेमिका पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उनके साथ जो ब्यवहार किया वह कानून की नजर में अपराध बन गया है जी हां घटना आगरा जनपद में थाना अछनेरा क्षेत्र के एक गांव की है यहाँ बीते शुक्रवार की सायं लगभग सात बजे महिला और उसके प्रेमी युवक के चेहरों पर ग्रामीण जनो ने कालिख पोता और फिर दोनों को गांव में घुमाया। युवक के सिर का बाल भी मुड़वा दिया गया। खबर है कि दोनों गत 20 जनवरी 21 को अपने प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए गांव से फरार हो गये थे दोनों मथुरा के कोसीकलां में मिले। वहां से दोनों को गांव में लाकर पहले दोनों की दैहिक समीक्षा की गयी। फिर गांव में चेहरे पर कालिख पोत कर घुमाया गया । पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान दाताराम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 12 और आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार सीओ अछनेरा महेश कुमार को गांव में भेजा गया। सीओ ने जानकारी दिया कि पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भाग गए। तलाश करके दो को पकड़ा है। महिला के परिजन उसे और युवक को कोसी से पकड़कर लाए थे। उसके बाद ही उन्ह...