तड़तड़ाई गोलियां: सपा नेता एवं सभासद जमीन के कारोबारी बाला यादव को गोली मार कर हत्या

जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन पर आज रात्रि 8.30 बजे नगर पालिका के सभासद एवं भू माफिया तथा सपा नेता बाला यादव को हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों सहित आस पास थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि 8.30 बजे बाला यादव सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ा होकर अपने कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी हौसला बुलंद बदमाशो ने स्टेशन पर पहुंच कर बाला यादव को लक्ष्य करके गोलियां बरसना शुरू कर दिये। गोली लगने से जख्मी बाला यादव घटना स्थल पर गिरे और वही पर उनकी मौत हो गयी है। बतादे कि बाला यादव जमीन के प्लाटिंग का कारोबार करते हुए तमाम विवादित जमीन औने पौने लेकर अथवा कमजोरो की जमीन आदि जबरिया हड़प लेते रहे है। दबंग एवं अपराध की दुनियां में सक्रिय बाला यादव अपने दबंगयी के बदौलत सैदनपुर वार्ड से नगर पालिका के सभासद बन गये थे ।इसके अलावा समाज वादी पार्टी की राजनीति करते रहे तथा सपा के बड़े...