पूर्व कानून मंत्री एवं आप विधायक जाने क्यों भेजे गये जेल की सलाखों के पीछे

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को विवादित बयान मामले में कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आप विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब एमपी-एमएलए कोर्ट 13 जनवरी को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा। सोमनाथ भारती 13 जनवरी तक जेल में ही रहेंगे। आप विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले रायबरेली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और अमेठी पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां पुलिस उन्हें थाने ले गई बाद में उनका मेडिकल कराया। वहीं शाम होते-होते रायबरेली में भी विधायक सोमनाथ व उनके 15 से 20 समर्थकों के खिलाफ शहर कोतवाल ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया। बता दें कि बीते शनिवार को अमेठी दौरे पर विधायक सोमनाथ भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं। इसके अलावा आज जब पुलिस विधायक को रायबरेली के सर्किट हाउस में रोक रही थी तो उस दौरान विधायक ने सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा इस्...