आखिर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्यों बन्द करा दी पेठा, नमकीन की फैक्ट्री
जौनपुर। आईजीआरएस पर हुई शिकायत को संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल रविवार को शाहगंज बाईपास स्थित महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर एक एवं सेक्टर 2 से 20 मीटर की दूर पर स्थित सुमित सोनी द्वारा चलाए जा रहे नमकीन और पेठा बनाने की फैक्ट्री अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया है।
मोहल्ले के लोगों ने आईजीआरएस के माध्यम से बीते दिनों शिकायत की थी। इसके मुताबिक सुमित सोनी नाम के व्यक्ति द्वारा नमकीन पेठा एवं अन्य सामग्री बनाने की फैक्ट्री संचालित है, जिसमें लकड़ी एवं कोयला का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। आरोप लगाया कि उनके पास न तो पॉल्यूशन बोर्ड से कोई एनओसी है और न ही कोई वाटर टैंक एवं फिल्टर है। इससे अत्यधिक धुंआ निकलता है, जो कोहरे में घुल रहा है। इससे सांस लेने में समस्या हो रही है। इस पर रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जांच करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया कि कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण नहीं था। खाद्य सामग्रियों का निर्माण लकड़ी और कोयले की आग से किया जा रहा था, जिससे अत्यधिक धुआं निकलने के कारण प्रदूषित फैल रहा है। शिकायत सही मिलने पर उन्होंने अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को बंद करने को कहा है।
Comments
Post a Comment