पीएम के आगमन को लेकर अब दिनो तक वाहन चलेगे डायवर्जन मार्ग से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे व वीवीआइपी आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके मद्देनजर आमजन के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। लोगों से अपील की गई है कि आवागमन के लिए वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े तथा अनावश्यक रूप से उनके समय का नुकसान न हो।
13 दिसंबर को पीएम के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड से बाबा काल भैरव मंदिर व राजघाट कार्यक्रम के दौरान चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन चौराहा, कालभैरव मंदिर, विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी, गायघाट, प्रहलादघाट, राजघाट, भदउचुंगी पुलिस बूथ तिराहा, राजघाट पुल, सुजाबाद पुलिस चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- इन मार्ग का प्रयोग करने वाले निम्न मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
पड़ाव चौराहा से रामनगर चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल, मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- तेलियाबाग से मरीमाई, मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- लहुराबीर से जय सिंह मलदहिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- मैदागिन से हरिश्चंद्र कालेज, औसानगंज होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- विशेश्वरगंज से गोलगड्डा होकर गंतव्य को जा सकते है।
- प्रधानमंत्री के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग का प्रयोग करने वाले निम्न मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
- मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा होते हुए पियरी चौकी, बेनिया बाग तिराहा से गन्तव्य को जा सकते हैं।
- गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा, बेनिया बाग तिराहा, लहुराबीर होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- प्रधानमंत्री महोदय के संत रविदास घाट से बीएलडब्लू प्रस्थान के दौरान रविदास गेट से लंका थाना, नगवा चौराहा, संत रविदास घाट, सामनेघाट पश्चिमी नगवा चौकी तिराहा, मालवीय चौराहा, नरिया तिराहा, सुंदरपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, बीएलडब्लू मुख्य द्वार, सेंट्रल मार्केट तिराहा, ककरमत्ता ओवर ब्रिज, मंडुवाडीह चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग का प्रयोग करने वाले निम्न मार्गों से अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवानंद कालेज की तरफ विश्व सुंदरी पुल होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- रविदास गेट से संकट मोचन मंदिर तिराहा से दुर्गाकुंड, चेतमणि विजया माल होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- नगवा चौकी से सामनेघाट, हरसेवानंद कालेज होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
- मालवीय चौराहा से रविदास गेट होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
- चितईपुर चौराहा से कंदवा व नरिया से होते हुए गंतव्य को जा सकते हंै।
- मंडुआडीह से महमूरगंज, रथयात्रा होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
- 13 दिसंबर को मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम के दौरान यातायात की सुगमता हेतु रोक / डायवर्जन प्लान इस प्रकार होगा।
- बाबतपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाउस, होटल ताज प्रस्थान के दौरान भेल, तरना ओवरब्रिज, गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर तिराहा, दैत्राबीर तिराहा, जेपी मेहता, आंबेडकर चौराहा, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस तिराहा, होटल ताज तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- इन मार्गों का प्रयोग करने वाले गिलट बाजार चौराहा से शिवपुर , सेंट्रल जेल रोड, यूपी कालेज रोड होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- भोजूबीर तिराहा से यूपी कालेज रोड, सिंधोरा रोड, अर्दलीबाजार होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
- जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड शिवपुर होते हुए जा सकते हैं ।
- आंबेडकर चौराहा से कचहरी चौराहा, अर्दलीबाजार, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए जा सकते हैं।
- इंडिया होटल चौराहा से जेएचवी माल होते हुए जा सकते हैं।
- मुख्यमंत्रियों के होटल ताज से संत रविदास घाट प्रस्थान के दौरान ताज होटल नदेसर, धौसाबाद, चौकाघाट चौराहा, लकड़ीमंडी, कैंट फ्लाई ओवर, लहरतारा, मंडुवाडीह, भिखारीपुर, सुंदरपुर, मालवीय चौराहा, नगवा पुलिस चौकी तिराहा, नगवा चौराहा से संत रविदास घाट तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- इन मार्गों का प्रयोग करने वाले मिंट हाउस तिराहा से कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा होकर जा सकते हैं।
- लकड़ीमंडी तिराहा से वीसी आवास रोड, संपूर्णानंद तिराहा होते हुए जा सकते हैं।
- लहरतारा चौराहा से बौलिया तिराहा, चांदपुर होकर जा सकते हैं।
मंडुआडीह से आकाशवाणी रथयात्रा चौराहा होकर जा सकते हैं।
- भिखारीपुर से चितईपुर चौराहा होते हुए जा सकते हैं।
- नरिया तिराहा से हैदराबाद गेट, सुसवाही होते हुए जा सकतें हैं।
- मालवीय चौराहा से रविदास गेट , रवींद्रपुरी होते हुए जा सकते हैं।
- सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवा नन्द कालेज की तरफ विश्व सुन्दरी पुल होते हुए जा सकते हैं।
- नगवा चौकी से सामनेघाट, हरसेवानन्द कालेज होकर जा सकते हैं।
14 दिसंबर को मुख्यमंत्रियों के बीएलडब्लू से पं. दीन दयाल प्रतिमा स्मृति उपवन पड़ाव तक प्रस्थान के दौरान भिखारीपुर, मंडुआडीह, लहरतारा कैंट ओवरब्रिज, गोलगड्डा, कज्जाकपुरा, भदऊ राजघाट पुल, सूजाबाद पड़ाव तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- इन मार्गों का प्रयोग करने वाले भिखारीपुर से चितईपुर चौराहा होते हुए जा सकते हैं।
- मंडुआडीह से आकाशवाणी, रथयात्रा चौराहा होकर जा सकते हैं।
- लहरतारा चौराहा से बौलिया तिराहा, चांदपुर होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
- चौकाघाट चौराहा से अंधरापुल होते हुए जा सकते हैं।
- लकड़ीमंडी तिराहा से वीसी आवास रोड, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय तिराहा होते हुए जा सकते हैं।
- गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए जा सकते हैं।
- भदऊ चुंगी तिराहा से राजघाट होते हुए जा सकते हैं।
- पड़ाव चौराहा से रामनगर चौराहा होते हुए जा सकते हैं ।
- मुख्यमंत्रियों के पं दीन दयाल प्रतिमा स्मृति उपवन पड़ाव से ग्राम शहंशाहपुर (वाराणसी ग्रामीण) तक प्रस्थान के दौरान सूजाबाद, पड़ाव चौराहा, 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर के सामने से रामनगर चौराहा, टेंगरागोड अंडर पास से डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाई पास से आगे ग्राम शहंशाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
टाउन हाल पार्किंग मैदागिन ( लगभग 175 चार पहिया वाहन व 400 दो पहिया वाहन क्षमता।
- बेनिया बाग पार्किंग ( लगभग 100 चार पहिया वाहन क्षमता)
- हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने ( लगभग 50 चार पहिया वाहन क्षमता व कंपनीबाग (लगभग 35 चार पहिया वाहन क्षमता।
- शापुरी माल पार्किंग स्थल ( लगभग 60-70 चार पहिया वाहन क्षमता)।
- गोदौलिया पार्किंग (लगभग 350 दो पहिया वाहन क्षमता)।
- मजदा टाकीज ( लगभग 70-75 चार पहिया वाहन क्षमता)।
- 13 व 14 दिसंबर को कमिश्नरेट में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- प्रयागराज, मीरजापुर की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन चांदपुर चौराह के आगे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन गोइठहा रिंग रोड अण्डर पास के आगे पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- सोनभद्र की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन टेगरा मोड़ के आगे पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन बाबतपुर पुलिस चौकी ( वाराणसी ग्रामीण ) के आगे पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन 13 दिसंबर को संदहा चौराहा ( वाराणसी ग्रामीण तथा 14 दिसंबर को चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण) के आगे ( स्वर्वेद आश्रम उमरा के कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
- मुगलसराय चंधासी कोयला मंडी से पड़ा चौराहा की तरफ तथा एनएच -02 कटरिया बार्डर अंडर पास से रामनगर की तरफ भारी वाहनों, रोडवेज, प्राइवेट बसों का आवागमन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा ।
Comments
Post a Comment