पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधीनस्थो को दिया यह निर्देश


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। वो सबसे पहले पिंडरा के करखियांव में होने वाली जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद अपराह्न करीब तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित व शिलान्यास वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वे पिंडरा के करिखयांव जाएंगे। यहां जनसभा स्थल पर तैयारियों की जानकारी लेने के बाद वे लखनऊ लौट जाएंगे।
पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे 1500 करोड़ की सौगात
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 23 दिसंबर को काशी आएंगे। इस दौरे में वह काशीवासियों को 1500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इसमें सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल को भी श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। इसके अलावा छह वार्डों में होने वाले कार्यों के साथ ही लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,