पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधीनस्थो को दिया यह निर्देश


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। वो सबसे पहले पिंडरा के करखियांव में होने वाली जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे।
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद अपराह्न करीब तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित व शिलान्यास वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वे पिंडरा के करिखयांव जाएंगे। यहां जनसभा स्थल पर तैयारियों की जानकारी लेने के बाद वे लखनऊ लौट जाएंगे।
पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे 1500 करोड़ की सौगात
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 23 दिसंबर को काशी आएंगे। इस दौरे में वह काशीवासियों को 1500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इसमें सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल को भी श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे। इसके अलावा छह वार्डों में होने वाले कार्यों के साथ ही लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई