सावधानः न्यू ईयर पार्टी में अधिक न पिए शराब नहीं तो सर्द रातें ले लेगी जान - डाॅ एच डी सिंह

  
जौनपुर। नए साल की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता अपने शबाब पर है। अब नए साल की पार्टी है और उस सेलिब्रेशन में यदि अल्कोहल और नशीले पदार्थ तथा उच्च वसायुक्त पदार्थ ना हो तो पार्टी सफल नहीं होती पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव इस तरह की पार्टियों में एक अजीब मनोविज्ञान पैदा करते हैं, दिसंबर सआखिरी एवं जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी दुनियां में तापमान कम रहता है एवं इस समय में हार्ट अटैक का खतरा बहुत अधिक होता है या विभिन्न अमेरिकन एवं यूरोपियन, एशियन शोधों से सत्यापित है। 
सर्द रातों में अधिक अल्कोहल एवं नशा तथा वसा युक्त भोजन हार्ट अटैक की स्टेज बनाता है , कहीं आप मधुमेह उच्च रक्तचाप एवं धूम्रपान तथा मोटापे के शिकार हैं तो यह पार्टियां आपको बड़ी सांसत में डाल सकती हैं आपकी जरा सी असावधानी नए साल में आपके परिवार के लिए विपत्ति ला सकती है ।   

 मधुमेह एनजाइना उच्च रक्तचाप एवं एंजियोग्राफी बाईपास के मरीजों को ऐसी पार्टियों में शिरकत से बचना चाहिए ।
नए साल के आने की खुशियां एवं प्यार आप आपस में परिवार में बांटे ईश्वर आपका आने वाला साल मंगलमय बनाएं

 डॉ एच डी सिंह कार्डियोलॉजिस्ट कृष्णा हार्ट केयर जौनपुर

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील