जन विश्वास यात्रा वाराणसी होते हुए जौनपुर भी आयेगी - विद्या सागर सोनकर
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी 19 दिसंबर को प्रदेश के छह स्थानों से अपनी जन विश्वास यात्रा शुरू की है। गाजीपुर से शुरू यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया। यात्रा 30 दिसंबर को वाराणसी के रास्ते आएगी। इसके बाद एक जनवरी तक जौनपुर की विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी रात में यात्रा शाहगंज में रुकेगी। अगले दिन दो जनवरी को सुल्तानपुर की ओर रवाना हो जाएंगी। प्रदेश यात्रा प्रमुख व एमएलसी विद्या सागर सोनकर के अनुसार यह यात्रा 19 दिसंबर को गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में पहुंच कर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व निकाली जाने वाली इन यात्राओं के माध्यम से भाजपा केंद्र सरकार की 7.5 वर्षों की उपलब्धि और 5 वर्षों की प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी। कार्यकर्ता अपने जनपदों में इसकी तैयारी करें। यह यात्रा जातिवाद, तुष्टिकरण और वंशवाद की सीमाओं को तोड़ देगी। उन्होंने बताया छह यात्राएं प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए जनता के बीच जा रही है।
Comments
Post a Comment