देश में नहीं था किसान आंदोलन, धरना देने वाले राजनैतिक संगठन के सदस्य थे - कामेश्वर सिंह



जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो कर दिखाया है, वह इससे पहले की कोई सरकार नहीं कर पाई थी। यूपी में योगी जी की प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था से आतंकवाद, अराजकता, अपराध और बेरोजगारी का खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों ने उत्पात कर सीधे-साधे लोगों को पलायन को मजबूर किया था, कितु प्रदेश में योगी जी की सरकार बनने के बाद से अत्याचारी ही पलायन करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में कोई किसान आंदोलन नहीं चल रहा था, जो लोग धरने पर बैठे थे वह सारे लोग राजनैतिक संगठन के कार्यकर्ता थे, इसको न तो किसानों का समर्थन था, न देश के आम नागरिकों का, देश के किसानों को गुमराह करने के लिए विपक्षी दलों के लोग प्रयास कर रहे थे, जिसका सपोर्ट कोई नहीं कर रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों के हित में गन्ना मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया है 325 रुपये प्रति कुन्तल के गन्ने का गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 रुपये प्रति कुन्तल, 315 रुपये प्रति कुन्तल के सामान्य गन्ने का गन्ना मूल्य 340 रुपये प्रति कुन्तल तथा अनुपयुक्त गन्ने के गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति कुन्तल वृद्धि की गई। गन्ना मूल्य में इस वृद्धि से प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों की आय में 08 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी हुई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील पटेल ने कहा कि अन्नदाता किसान के खुशहाल होने से राज्य प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर होता है, इस उद्देश्य से वर्तमान राज्य सरकार ने बिचौलियों को समाप्त कर सीधे किसानों से उनके कृषि उत्पादों की खरीद के लिए अप्रैल, 2017 में प्रोक्योरमेन्ट पॉलिसी लागू की विगत साढ़े चार वर्षाें में प्रदेश में किसानों से रिकॉर्ड मात्रा में उनके कृषि उपज की खरीद की गयी है।


कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुदर्शन सिंह ने की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री अजय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मेहीलाल गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा अरविन्द सिंह, जिला मंत्री जयेश सिंह, श्याम दत्त दुबे, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री सुनील सिंह, अर्चना शुक्ला, संदीप सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा इन्द्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, सुर्दशन सिंह, रमेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य, राहुल दुबे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, पंकज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शौरभ दुबे, पंकज सिंह, ज्ञानचन्द्र मौर्य, जिला मंत्री किसान मोर्चा अनिल सिंह शक्ति, सुनील सिंह, रमेश सिंह, राजेश यादव, संदीप द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष गण शीतला प्रसाद मौर्य, प्रभा शंकर सिंह, सुभाष पाल, सत्येंद्र दुबे, विनोद कुमार तिवारी, कमलेश पटेल, विकास पांडे, रविकांत सिंह, जयप्रकाश मिश्र, मनोज सिंह, जयशंकर प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, रमेश पटेल, राजेश्वर राम, प्रदीप प्रधान पासी, संजय पांडे, संदीप प्रजापति, अरुण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?