टीडी पीजी कॉलेज में शिक्षको द्वारा सीडीएस विपिन रावत को दी गयी श्रद्धान्जलि
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में देश के प्रथम सी.डी.यस. विपिन रावत का हेलीकाप्टर हादसे में निधन हो जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह ने कहा कि आज देश एक महान योद्धा और सेना के अधिकारी को खो दिया है, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि महान सैन्य अधिकारी बी. एस. रावत को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारत के इतिहास में हमेशा गौरव मयी स्वरूपों मे याद किया जाएगा, समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि सी.डी.एस विपिन रावत देश की सेना के आधुनिकीकरण एवं पड़ोसी देशों के साथ सैन्य स्तर की वार्ताओ को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया था। रसायन विज्ञान के प्रोफेसर अरुण कुमार चतुर्वेदी ने कहा की आज पूरा देश एक महान देश भक्त को उसके सर्जिकल स्ट्राइक एवं सेना के मान सम्मान को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए याद कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह डॉक्टर संतोष जी, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर जितेश सिंह, डॉक्टर पूनम मिश्रा, डॉ. मनोज सिंह,,नरेंद्र सिंह रामेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment