अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया


जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व बिहारी बाजपेयी  की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जौनपुर नगर दक्षिणी में एक संगोष्ठी का आयोजन शक्ति केंद्र ओलन्दगंज पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सदर विधानसभा प्रभारी आदरणीय अशोक श्रीवास्तव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते अटल जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल एक संवेदनशील हृदय व मां भारती के सच्चे सेवक होने के साथ-साथ एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवन पर्यंत अपनी व्यक्तिगत इमानदारी और सत्य निष्ठा को महत्व दिया। विराट व्यक्तित्व के धनी युग पुरुष अटल बिहारी बाजपेई जी कुशल संगठन कर्ता व विपक्षियों में भी लोकप्रिय राजनेता होने के साथ ही साथ हिंदी एवं ब्रज भाषा के उत्कृष्ट कवि भी थे।
नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने अटल बिहारी बाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1999 से 2004 के अपने प्रधानमंत्रित्व काल में अटल जी ने देश के अंदर प्रगति के अनेक आयाम छुए और उनकी सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों एवम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की। संचालन नगर महामंत्री राजेश गुप्ता ने किया एवं आभार नगर उपाध्यक्ष/ मॉनिटरिंग प्रमुख डा.कमलेश निषाद ने प्रकट किया।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, नगर मंत्री दीपक मिश्रा, नगर कार्यसमिति सदस्य प्रदीप तिवारी, राजेश निषाद, आईटी के संयोजक सुधांशु विश्वकर्मा, अंकित गुप्ता, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा धीरज निषाद, बूथ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुन्ना, पन्ना निषाद, राजेश श्रीवास्तव, अश्वनी निषाद , जगदीश मौर्य, शुभम निषाद आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के 01 करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का लखनऊ से शुभारंभ योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आई.टी.आई. कालेज जौनपुर के छात्र- छात्राओं दिखाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार