अब लग गया कुलपति को लापता होने का पोस्टर,आखिर कहां गये कुलपति



बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की नियुक्ति के डेढ़ महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण न करने का विरोध तेज होता जा रहा है। पिछले दिनों बीएचयू चौकी पर इसके लिए तहरीर देने के बाद अब एनएसयूआई बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने परिसर में जगह-जगह वीसी लापता के पोस्टर लगाए हैं।
एक-दो नहीं बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें कुलपति के मिलने के बाद संपर्क करने की बात लिखी गई है। विश्वविद्यालय में इसी साल मार्च में प्रो. राकेश भटनागर का कुलपति का कार्यकाल खत्म होने के बाद इस पद पर नई तैनाती का इंतजार था।
आठ महीने बाद 13 नवंबर को आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार जैन की नियुक्ति हुई। इसके 28 दिन बाद 10 दिसंबर को बीएचयू आने के बाद नवनियुक्त कुलपति प्रो. जैन छह दिन विश्वविद्यालय में रहे लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद से ही इसको लेकर विरोध जारी है।
अब एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति के लापता होने का पोस्टर लगाकर विरोध को और तेज कर दिया है। एनएसयूआई बीएचयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि कुलपति को नियुक्त हुए 1 महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन उन्होंने ने अभी तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि हमको यह संदेह है कि वो कहीं लापता हो गए हैं, जिसकी वजह से वो कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं। इसलिए एनएसयूआई बीएचयू उनके लापता होने के पोस्टर जगह-जगह लगाकर लोगों से उनको ढूंढने की अपील कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?