फसल बीमा प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने हरी झन्डी दिखाकर किया रवाना




जौनपुर ।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के समस्त 21 विकास खंडों में भ्रमण कर योजना की जानकारी देगा, इस मौके पर योजना प्रभारी उप परियोजना निदेशक डॉ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदेशों का प्रचार प्रसार ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठियों, क्षेत्रीय चैपालों में किया जा रहा है, जहां 31 दिसम्बर तक इच्छुक किसानों से फार्म भरवा करके उन्हें फसल बीमा योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, एचडीएफसी बीमा कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर महिमा प्रसाद एवं तहसील कोऑर्डिनेटर ,शंभू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार