वैक्सीनेशन को लेकर बैठक में डीएम हुए शख्त विकास खण्ड के लोग तीन दिन में स्थिति सुधारें अन्यथा होगी कार्रवाई
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन के संदर्भ में बैठक की गई, जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि कोरोना टीकाकरण के कार्य में खराब प्रगति वाले विकास खंड 03 दिन के अंदर अपनी स्थिति में सुधार लाये और 31 दिसंबर 2021 तक सभी विकास खंड कोरोना टीकाकरण का प्रथम डोज की उपलब्धि 90 प्रतिशत तक कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा जो लोग प्रथम डोज का टीकाकरण करा चुके है, समय पर सेकंड डोज लगवा कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विकासखंड अधिकारियों,सप्लाई स्पेक्टर और सी.डी.पी.ओ. को जिम्मेदारी सौंपते हुए यह कहा गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टीकाकरण टीम को वाहन उपलब्ध कराएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, सभी विकास खंड के अधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एम.ओ.आई.सी. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment