जौनपुर मे रिंग रोड बनने पर जाम से मिलेगी निजात : कृपाशंकर सिंह
जौनपुर । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मत्री एवं महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर में नईगंज व जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज, कलीचाबाद में गोमती पर पुल और जौनपुर शहर के पास रिंग रोड की स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की इन चारों के बन जाने से जौनपुर नगर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी ।
महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह सोमवार को बताया कि मैंने जगदीशपुर रेलवे के ओवरब्रिज, नईगंज ओवरब्रिज, कलीचाबाद में गोमती नदी पर पुल और उसी के पास रिंग रोड बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र देकर मांग किया था कि जौनपुर वासियों की समस्याओं को देखते हुए इन्हें स्वीकृत करने की कृपा करें उन्होंने कहा कि मुझे अपार खुशी हो रही है कि मछलीशहर की जनसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन चारों को स्वीकृति प्रदान करते हुए तत्काल डीपीआर तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया । उन्होंने कहा कि इसमें जितना भी धन लगेगा तुरंत मिलेगा और इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए ।
बहुत अच्छा प्रयास है जयपुर के लिए
ReplyDeleteबहुत अच्छा प्रयास है जौनपुर के लिए
ReplyDelete