प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान आखिर किस अव्यवस्था को देख डीएम भड़के जानें क्या दिया निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय कुसरना, केराकत का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान रसोई में लकड़ी के चूल्हे पर बन रहे मध्याह्न भोजन पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने प्रधान व प्रधानाध्यापक अभय कुमार पाठक को निर्देश दिया कि किसी दशा में लकड़ी पर भोजन नहीं बनना चाहिए। गैस सिलेंडर की व्यवस्था जनपद के सभी स्कूलो में मध्याह्न भोजन पकाने हेतु जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जौनपुर को निर्देशित किया। 

उन्होंने मध्याह्न भोजन को ग्रहणकर गुणवत्ता की जांच की। गांव में नव निर्मित ग्राम सचिवालय की भव्यता देख जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, सचिव व प्रधान की सराहना की। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कोविड टीकाकरण शिविर का निरीक्षण कर स्थिति के बारे में चिकित्सा अधीक्षक केराकत डा० ए०के० सिंह से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत राजेश कुमार चौरसिया,  बीडीओ छोटेलाल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज