आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने थाली बजाकर कर किया प्रदर्शन,सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन
जौनपुर। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल के तीसरे दिन आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन जौनपुर की जिलाध्यक्ष सरिता सिंह एवं जिला मंत्री मीनाक्षी शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर थाली व चम्मच पीटा गया। रोडवेज से अंबेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में 8 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष सरिता सिंह ने आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं की सेवा नियमावली बनाए जाने एवं उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। साथ ही आंगनबाड़ी को 18000 प्रतिमाह तथा सहायिकाओं को 9000 प्रतिमाह मानदेय दिए जाने की भी मांग जोरदार ढंग से उठायी। उत्तर प्रदेश सरकार से अपने पूर्व घोषित वादे के अनुरूप अविलंब निर्णय लेने हेतु अपील किया गया। विशाल जुलूस में पैदल चल रही आंगनबाड़ी एवं सहायिकायें पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री जी वादा पूरा करो, काम के बराबर दाम दो, राज्य कर्मचारी का दर्जा दो, भेदभाव बंद करो नारा लगा रही थी।
अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन डा. प्रदीप सिंह,पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में परिषद के घटक संवर्गों ने समर्थन दिया। पैदल मार्च में चंद्रकला, सुनीता सिंह,मीना यादव,कंचन सिंह, माधुरी सोनिया,किरण मिश्रा,गीता सोनकर, जया साहनी,नफीस फातिमा,उर्मिला प्रजापति,बबूना,सुमन, ज्योति आदि उपस्थित रहीं। सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी तेज बहादुर,सत्य प्रकाश सिंह,रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा, अजय मौर्य, दिनेश यादव,अरुण यादव, अखिलेश यादव, रामकृष्ण दुबे आदि उपस्थित रहे।
छह को जलायेगी प्रतियां
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में पदयात्रा समापन के अवसर पर अध्यक्ष एवं मंत्री ने 6 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिकूल शासनादेश की प्रति जलाने का निर्णय लिया तथा जनपद के समस्त विकास खंडों से आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं को उसमें उपस्थित रहने हेतु आह्वान किया।
Comments
Post a Comment