पीडब्लूडी विभाग में ठेकेदारो से 6 गुना रायल्टी कटौती के खिलाफ ठेकेदार संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी


जौनपुर। पीडब्लूडी विभाग में 6गुना रायल्टी की कटौती कर ठीकेदारो का किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ अब ठेकेदार आन्दोलन के मूड में आ गये है आज वेलफेयर एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ठेकेदारो ने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दिया है कि अगर सरकार ने रायल्टी कटौती बन्द नहीं किया तो ठेकेदार काम बन्द करते हुए निविदाओ का बहिष्कार करेंगे। 
अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह कहते है रायल्टी के लिए ठेकेदार का उत्पीड़न किया जाता है। अब इस मुद्दे को लेकर आर पार की लड़ाई होगी सरकार ने अगर हमारी अनदेखी किया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। इस अवसर पर रामनगीना यादव, घनश्याम सिंह, केशू यादव, संजय सिंह, बिहारी लाल, अभिमन्यू सिंह आदि बड़ी तादाद में ठेकेदार मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई