डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 23 मेधावी छात्र छात्राओ को दिया चेक और टैबलेट,


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2020 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बच्चो से बारी-बारी परिचय प्राप्त करते हुए उनसे संवाद किया गया और उनका मार्गदर्शन भी किया।
उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने की कोशिश करें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले के वर्ष 2020 के हाई स्कूल के 10 छात्र एवं इंटरमीडिएट के 13 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया है जिन्हें रू 21000 का चेक एवं टेबलेट आज जिलाधिकारी के द्वारा वितरित किया गया गया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, रमेश यादव,  सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?