22 दिसम्बर को आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार मेला, ये कम्पनियां देगी नौकरी


जौनपुर। राजकीय आई0टी0आई0 जौनपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसम्बर 2021 को राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर के कैम्पस में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के नामी गिरामी कम्पनिया (टाटा मोटर्स, व्हील इण्डिया लिमिटेड, वैराक इंजीनियरिंग, स्नाइडर इंजीनियरिग, मदरसन इण्डिया लिमिटेड, हाकिन्स कुकर्स लिमिटेड, वरूण बेवरेज लिमिटेड, एच0आइ0एल0 लिमिटेड, कलर क्रोम इण्डिया लिमिटेड, बर्फी स्टील एलएलपी, यू0ए0एल0 लिमिटेड, नितेश इंजीनियरिंग, मेक आर्गेनिक इण्डिया लिमिटेड, एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, शिव शक्ति बायोटेक, मगधा एग्रोटेक इत्यादि) प्रतिभाग कर रही है। जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी योग्यता हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट या स्नातक या परास्नातक या आई0टी0आई0 (राजकीय आई0टी0आई0 एवं प्राइवेट आई0टी0आई0 के समस्त व्यवसाय से उत्तीर्ण या अपियरिंग) जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैनकार्ड व फोटोग्राफ के साथ समय से उपस्थित होकर रोजगार मेंले मे प्रतिभाग कर सकते है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील