CBSC परीक्षा के लिए गाईड लाइन के साथ टाइम टेबल जारी, जानें पूरा डिटेल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के टर्म-1 बोर्ड एग्जाम 16 -17 नवंबर, 2021 से शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षाएं शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। एग्जामिनेशन करीब आते ही स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। बता दें, कि सीबीएसई (CBSE) परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले टर्म-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, CBSE 9 नवंबर 2021 को टर्म-1 एग्जाम के रोल नंबर जारी करने वाला है। रोल नंबर अपलोड होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। और जब एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे तब 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपने रोल नंबर की मदद से CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकेंगे। कब होंगे टर्म- 1 और टर्म- 2 एग्जाम?
बता दें, कि CBSE ने 05 जुलाई, 2021 को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, कोविड- 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए घोषणा की थी, कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित होंगी। टर्म-1 की परीक्षाएं (CBSE Exam 2022) नवंबर-दिसंबर 2021 में जबकि, टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होंगी। CBSE Term-1 और Term-2 परीक्षा की महत्वपूर्ण बातें: -CBSE इस बार कुल 189 विषयों के लिए टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। -कुल 189 में 10वीं कक्षा के 75 विषय तथा 12वीं कक्षा के 114 विषय शामिल हैं। -CBSE भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेटशीट तय कर निर्धारित विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा। होंगे ऑफलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम: -CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा, 2021 ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। -इसके लिए छात्रों को कुल 90 मिनट (डेढ़ घंटे) का समय मिलेगा। -ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। -स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जामिनेशन सेंटर (परीक्षा केंद्र) पर पहुंचना होगा।
Comments
Post a Comment