एमएड प्रवेश परीक्षा की दूसरी काउंसलिंग सात दिसंबर से


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के ‌लिए सत्र 2021-23 में एमएड प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष द्वितीय काउंसलिंग 7.12.2021 को फार्मेसी भवन में आयोजित है।
इस काउंसलिंग के लिए रैंक 1 से 840 तक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रथम काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वह 10:00 बजे सुबह काउंसलिंग केंद्र पर अवश्य उपस्थित हों।
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.