प्रदेश सचिव और मुलायम यूथ ब्रिगेड के सदस्य का जिला कमेंटी ने किया स्वागत


जौनपुर। वरिष्ठ सपा नेता रहे स्व केपी यादव के पुत्र विवेक रंजन यादव उर्फ बबलू को प्रदेश सचिव नामित किये जाने के बाद आज जनपद में प्रथम आगमन पर जिला कमेंटी सपा द्वारा जनपद में स्वागत किया गया। जनपद की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यालय मुख्यालय पर आयोजित स्वागत सभा में समाजवादी पार्टी जौनपुर के समस्त नेता, पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने स्वागत सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्व के०पी० यादव पूर्व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष रहे उनके सुपुत्र विवेक रंजन यादव ( बबलू) को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव और आरिफ हबीब को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने जनपद के पदाधिकारियों पर भरोसा और विश्वास करके उन्हें पदाधिकरी बनाया हैं इससे ना सिर्फ उनका बल्कि पूरे जनपद का सम्मान बढ़ाने क काम किया है जिसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हू और नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा करता हु कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के संविधान का पालन करेंगे और उनके भरोसे को कायम रखने के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे साथ पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नव मानोनित प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जिस भरोसे से मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उस पर पूर्णतया खरा उतरने का प्रयास करूंगा।अपने स्वागत से अभिभूत नव मानोनित प्रदेश मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड आरिफ हबीब ने कहाकि मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का हृदय से आभारी हूँ उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास कर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया है उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
स्वागत समारोह में पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, शकील अहमद, राजदेव यादव, राजेंद्र यादव,रुखसार अहमद, शहनवाज़ खान शेखू ,नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, महासचिव अरुण यादव,साजिद अलीम,इरशाद मंसूरी, अलमास सिद्दीकी,विकास यादव,ऋषि यादव,भानु मौर्य,शिवजीत यादव,गुड्डू सोनकर, नैपाली यादव,प्रदीप बाबा,प्रदीप यादव,संदीप यादव, सत्यप्रकाश यादव,राजेंद्र यादव टाइगर,अनवारूल हक गुड्डू,लाल मोहम्मद राईनी,मनोज मौर्य,शकील मंसूरी,सैफ खान,मोहम्मद जावेद, अब्दुल्लाह, कलीम,अंसार इदरीसी, ताज मोहम्मद,प्रमोद यादव,विजय सिंह बागी,सोनी यादव,उषा यादव,मोहम्मद तौफिक,मोनू सोनकर, अज़ीज़ फरीदी,विनोद बिंद,मोहम्मद साबिर राजा, बेलाल मंसूरी, आरिफ अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,