हर्ष फायरिंग में चली गोली एक युवक की मौत, गोली चलाने वाला फरार पुलिस जांच में जुटी



डांस के दौरान पिस्टल से फायरिंग करने के दौरान पेट में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार गोली लगने के बाद आनन फानन इलाज के लिए ले जाते समय वाराणसी के रास्‍ते में मौत हो गई। मीरजापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के महंत शिवाला स्थित बीजेपी विधायक के सरजू उद्यान में रविवार को स्टेशन रोड से आई अमरदीप सिंह की बरात में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 25 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद हत्यारोपित घटना स्थल से फरार हो गया।

स्टेशन रोड निवासी अमरदीप सिंह की रविवार को शादी थी। उनकी बरात कटरा कोतवाली के महंत शिवाला स्थित बीजेपी विधायक के लान में आई थी। इसमें शहर कोतवाली के वासलीगंज मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता पुत्र शंभु नाथ गुप्ता शामिल होने आए थे। सभी बाराती लान के बाहर बरात पहुंचने पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान एक बराती ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक गोली पास में डांस कर रहे आशीष गुप्ता के पेट में जा लगी। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।


युवक को गोली लगते ही बरातियों में अफरा तफरी मच गई। सभी घायल युवक को आनन फानन में मंडलीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहा हालत गंभीर देख चिकित्‍सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। सभी एंबुलेस से युवक को इलाज के दौरान वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में अधिक ब्‍ली‍डिंग होने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, एएसपी संजय वर्मा, सीओ नगर प्रभात राय, कटरा कोतवाल पहुंच गए। इस दौरान उन्‍होंने बरात में शामिल लोगों से पूछताछ कर छानबीन की। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से पूछताछ कर हर्ष फायरिंग के बारे में जानकारी लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई