आइए जानते है क्यों फूंका जा रहा है वसीम रिजवी का पुतला,
जौनपुर। कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़ा भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे 'पंजतनी कमेटी" द्वारा शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि वसीम रिजवी ने रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में गुस्ताखी किया है ,जिससे पूरा मुस्लिम समाज गुस्से में है ।इसी कड़ी में आज मौलाना शेख हसन जाफर के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर शिया पंजतनी कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेहंदी, नेहाल हैदर, एजाज हुसैन, सैयद गौहर अली ज़ैदी, कैफ़ी रिजवी ,सकलेन हैदर कंपू, आरिफ अब्बास ,तौकीर हसन ,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment