प्रदेश की सरकार दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चला रही है तमाम योजनायें- गिरीश चन्द्र यादव
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव ने आज दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा विकास खण्ड खुटहन में सहायक उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल आदि उपकरण वितरित किये है। इस मौके पर कुल 55 ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश और देश की सरकारें दिव्यांग जनों के कल्याण की तमाम योजनायें चलाते हुए इन्हे आत्मनिर्भर बनाने का पूरा जतन किया जा रहा है। उन्होंने कहा सबके विकास की बात अगर कोई राजनैतिक दल करता है तो वह केवल भाजपा ही है। भाजपा हर कमजोर की सहायक बन चुकी है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी वीरभानू सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी दिव्यां शुक्ला, विकासखंड के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment