तीन सगी बहनों के मौत की कहानी अब हत्या आत्महत्या के बीच उलझी, कांग्रेस जनों ने किया न्यायिक जांच की मांग

 

जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर के पास रेलवे लाइन पर विगत 19 नवंबर को प्रातः काल मिली तीन सगी बहनो के आत्महत्या के पुलिसिया कहानी पर अब सवाल खड़े होने लगे है।घटना आत्महत्या के बजाय हत्या बतायी जाने लगी है। कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी के जरिए एक मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है। 
यहां बता  दे कि वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित बदलापुर स्टेशन के पास अहिरौली ग्राम सभा में फत्तूपुर  रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन बहनों की लाश 19 नवम्बर की सुबह मिली थी। पुलिस इसे आत्महत्या बताते हुए पोस्टमार्टम कराके घटना की इतिश्री कर दिया था। लेकिन जब मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा तब घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सोनकर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन इस आशा के साथ दिया कि जिन लड़कियां के आत्महत्या करने लेने का मामला पुलिस द्वारा मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया है। लेकिन मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो घटना का सच कुछ और ही सुनने को मिला है। कांग्रेस जनों का कहना है कि स्वयं के स्तर पर यह पाया गया कि यह घटना आत्महत्या की नहीं है। आशंका है कि किसी साजिश के तहत तीनों बेटियों की हत्या की गई है और इन बेटियों का परिवार भी यह चाहता है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते है साथ ही यूपी सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध है घटना की न्यायिक जांच हो, क्योंकि सिस्टम से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद नहीं है। प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इतने असंवेदनशील हो गये है कि पैसे के आभाव में तीनों सगी बहनों की पार्थिव शरीर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, किसान कांग्रेस के महासचिव  राकेश सिंह डब्बू,  शैलेन्द्र सिंह राजू,  जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, तुषार मौर्य, राजन सोनकर , माही सोनकर, मुकेश सोनकर ,आदित्य गौतम ,सूरज कुमार ,नवनीत कुमार, रोहित गौतम ,विशाल कुमार ,संजय पासवान ,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,