डीएम और आकांक्षा समिति ने गोपी घाट पर दीप जलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


जौनपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण व पंजीकरण अभियान चल रहा है, जिसके क्रम में जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप गतिविधियो के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉक्टर अंकिता राज द्वारा गोपी घाट पर द्वीप प्रज्वलित कर नदी में प्रवाहित किया व आकाश दीप छोड़ कर लोंगो को अधिक अधिक संख्या में वोटर बनने का संदेश दिया। गोपी घाट को इक्कीस सौ दीपो से भव्य रूप से सजाया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दीपावली के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वोटर बनकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहयोग करें। उन्होंने जनपद की महिलाओं से विशेषकर अपील की है कि अपना मतदाता रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, जिससे जनपद में जेंडर रेशियो ठीक किया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश द्वारा बताया गया है कि लोग घर बैठे एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता बन सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल,  रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा मनोज वत्स, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्र, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रमेशचन्द्र यादव, डॉक्टर संतोष सिंह, नेहा सिंह, संदीप पांडेय, जीआईसी की आदर्श वर्मा, विद्याधर राय, डा राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?