लखीमपुर काण्ड: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर मांगा सरकार से जवाब
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी घटना के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस करुणेश सिंह पवार की सिंगल जज बेंच ने दलीलें सुनने के बाद राज्य सरकार को जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने और सभी गवाहों के बयान दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय दिया।
एजीए ने अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया कि इस मामले की निगरानी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की जा रही है और एक एसआईटी का गठन किया गया है। तीन अक्टूबर को तिकुनिया कस्बे में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी, जब एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया था। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया मामले में जिला अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने लखनऊ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
Comments
Post a Comment