लखनऊ - वाराणसी मार्ग पर भीषण हादसा, कार बाइक भिड़ंत में दो की हुई मौत


जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम खालिसपुर के पास वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर कार और बाइक के आपसी जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मृतको की शिनाख्त उनके पास से मिली एक डायरी के जरिये हुआ है। 
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनो व्यक्ति वाराणसी की तरफ से जौनपुर की ओर आ रहे थे सामने से जा रही कार से बाइक सवार खालिसपुर के पास टकरा गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। 
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना जलालपुर की पुलिस ने मृतको पास से मिली डायरी से पहचान कराया तो एक का नाम रामजी उम्र 55 साल निवासी बड़ागाव वाराणसी एवं दूसरा संजय निवासी लाइन बाजार जौनपुर के रूप में हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार