ट्रक बस में भीषण हादसा दर्जन भर यात्री बुरी तरह से जख्मी उपचार अस्पताल में जारी


यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात को सुरीर थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 80 के समीप आगरा से नोएडा की तरफ जा रही स्लीपर बस आगे चल रहे धान से भरे ट्रक में जा घुसी। जिसमें करीब आधा दर्जन सवारियां बुरी तरह फस गई। घटना करीब 3:00 बजे रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर 2 घंटे बाद एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मी और पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया । लेकिन एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों के पास क्रेन और राहत उपकरण ना होने की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ा। बस में फंसी हुई सवारिया चीख-पुकार मचाती रही।
सवाल यहाँ यह खड़ा होता है कि महंगा टोल वसूलने के बावजूद भी यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के नाम पर ठेंगा दिखाया जाता है। आए दिन हो रहे हादसे सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। आखिर हादसे के बाद मदद मिलने में इतना समय क्यों लगता है। तब तक घायल की जान ही निकल जाती है। बताया जा रहा है कि बस औरैया से दिल्ली जा रही थी।
सूचना पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। वही काफी देर बाद एंबुलेंस भी पहुंची। और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद