डीएम द्वारा गठित टीम ने उर्वरक की दुकानों पर मारा छापा,जानें क्या हुई कार्यवाई


जौनपुर । शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर उर्वरक बिक्री पर सतत निगरानी हेतु राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त गठित टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान उर्वरक कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री जोत एवं संस्तुत मात्रा के आधार पर कृषकों में प्रभावी वितरण एवं गुणवत्ता नियंत्रण को सुनिश्चित कराये जाने के लिए गठित जांच टीम द्वारा निरीक्षण एवं नमूना ग्रहित किये गये।
तहसील बदलापुर एवं मछलीशहर में जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह, तहसील सदर एवं केराकत में उप कृषि निर्देशक जय प्रकाश, तहसील शाहगंज में भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रथम शशिकेश सिंह एवं तहसील मड़ियाहूँ में भूमि संरक्षण अधिकारी, द्वितीय अमित कुमार चौबे द्वारा उर्वरक बिक्री केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जनपद की सभी साधन सहकारी समितियाँ प्रादेशिक हड़ताल के कारण बन्द पायी गयी कुल 39 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें 27 प्रतिष्ठानों से नमूना ग्रहित किये गये जिला कृषि अधिकारी ने बृजेश फर्टिलाईजर, बक्शा, जौनपुर द्वारा अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण उर्वरक विक्रय प्राधिकार निलम्बित किया गया तथा हरि फर्टिलाइजर्स बक्शा एवं मंगला फर्टिलाइजर्स बदलापुर पड़ाव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?