छठ पूजा सम्पन्न कराने के लिए डीएम एसपी ने किया घाट का निरीक्षण दिया यह शख्त आदेश


 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु गोपी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घाट पर साफ-सफाई, मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को दिया।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर विशेष व्यवस्था रहेगी। घाट पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहां की कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा संपन्न कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि पुलिस एवं ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, क्षेत्राधिकारी शहर जितेंद्र दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?