एडीएम ने क्राम्पटन कटिंग का किया निरीक्षण देखा फसल की गुणवत्ता
जौनपुर ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने ग्राम करंजाकला एवं जेठपुरा में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से सिंचाई, पैदावार, बीज आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों से कहा कि क्रॉप कटिंग के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर रखे, जिससे फसल को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और किसानों से पूछा कि क्रॉप कटिंग में किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत अवश्य कराए। उन्होंने कटे हुए फसल की गुणवत्ता को भी देखा और संतोष वक्त किया।
Comments
Post a Comment