एडीएम ने क्राम्पटन कटिंग का किया निरीक्षण देखा फसल की गुणवत्ता


जौनपुर ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने ग्राम करंजाकला एवं जेठपुरा में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से  सिंचाई, पैदावार, बीज आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों से कहा कि क्रॉप कटिंग के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर रखे, जिससे फसल को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे और किसानों से पूछा कि क्रॉप कटिंग में किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत अवश्य कराए। उन्होंने कटे हुए फसल की गुणवत्ता को भी देखा और संतोष वक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?