घर से गायब किशोरी की लाश चौथे दिन जानें कहां से मिली
जौनपुर। चार दिन पूर्व घर से लापता चोरसंड गांव की किशोरी का शव बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुटी है।
उक्त गांव निवासी बदरुद्दीन की 17 वर्षीय पुत्री सायमा रविवार की शाम घर से शौच के लिए जाने की बात कहकर निकली तो लापता हो गई। काफी देर बीत जाने पर नहीं लौटी तो स्वजन खोज करने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। इसी दौरान बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर तालाब किनारे ग्रामीणों को एक पैर की चप्पल दिखाई पड़ी। इस पर आशंकावश ग्रामीण तालाब में खोजबीन शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया तो सायमा का शव बरामद हो गया। शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। स्वजन की तरफ से अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment