रिस्तो को कलंकित करते हुए चाचा ने भतीजी की अस्मत को किया तार तार,मुकदमा दर्ज तलाश जारी
शिवपुर थानाक्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बहशी चाचा ने भतीजी को अपने वासना का शिकार बनायाा। पीड़िता नेे इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता व उसके चाचा एक ही घर मे अलग अलग कमरों में रहते है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता जब अपने घर के आंगन में नहाने के लिए जाती है तो आरोपित अश्लील हरकत करता है। उसकी नीयत काफी दिनों से उसके प्रति काफी बुरी रहती है। रविवार की रात पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी कि भोर में चार बजे के करीब एकाएक चाचा संजय गौड़ ने कमरे में घुसे और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की तो पीड़िता का मुंह दबाकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर घर मे मौजूद दादी दौड़ी तो उनको को इस घिनौनी हरकत को किसी से बताने के लिये मना करते हुए उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता किसी तरह बाहर भागकर आयी तो किसी तरह से जान बच पाई। जब कालोनी के लोगो ने पीड़िता को निर्वस्त्र कपड़ो में बाहर देखा तो अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पीड़िता के साथ हुई घिनौनी हरकत की जानकारी होने पर सब लोग कहने लगे तो चाचा ने रिश्तों को शर्मशार कर दिया और इतनी बड़ी घिनौनी हरकत कर दी। पीड़िता की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने आरोपित चाचा के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हलांकि घटना के बाद दरिन्दा घर से फरार हो जाने के चलते पुलिस पकड़ से अभी दूर है।
Comments
Post a Comment