बसपा नेता जेपी सिंह को पितृशोक, परिवार सहित शुभ चिन्तको में शोक
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के वरीष्ठ नेता व पूर्व प्रभारी विधानसभा जफराबाद डॉ जेपी सिंह के पिता फौजदार सिंह का सोमवार को वाराणसी स्थित इन्फिनिटी हॉस्पिटल में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। स्वर्गीय फौजदार सिंह अपने समय के कुस्ती लड़ने वाले बड़े पहलवान थे। अपने जीवन काल को सामाजिक सेवाओं में व्यतीत किया था। आजीवन आदर्श श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष रहे और कोऑपरेटिव सोसाइटी , सलेमपुर , पुरेव के पूर्व अध्यक्ष रहे। उनकी उम्र लगभग 90 वर्ष थी । चेस्ट में सिवियर प्रॉब्लम हुआ तो हॉस्पिटल में एडमिट हुए और एक हफ्ते तक जीवन मौत से लड़ते हुए अंत में गोलोक वासी हो गये। डॉ जेपी सिंह ने अपने पिता की मुखाग्नि मंनकर्णिका घाट वाराणसी में दिया। उनके चार लड़के और भरा पुरा परिवार है। स्वर्गीय सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक निवास ग्राम पुरेंव , जलालपुर ,जौनपुर पर लोगों का ताता लगा हुआ है। लोग दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है।
Comments
Post a Comment