समाजवादी पार्टी ने स्व डा केपी यादव के पुत्र विवेक रंजन यादव उर्फ बबलू को बनाया प्रदेश सचिव
जौनपुर। सपा के कद्दावर नेताओ में शुमार रहे स्व डा केपी यादव के बड़े पुत्र विवेक रंजन यादव बबलू को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति पर सपा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। हलांकि डा केपी यादव के निधन के बाद से बबलू यादव लगातार सपा के लिए काम करते हुए अपने पिता की विरासत को संभालने में लगे हुए थे।
Very good👍👍👍
ReplyDelete