प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी नेतृत्व में देश प्रदेश का हो रहा चौमुखी विकास: गिरीश चन्द्र यादव
जौनपुर। प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य जी की मूर्ति के अनावरण समारोह एवं आयोजित कार्यक्रम का जनपद के विभिन्न शिवालयों में लाइव स्ट्रीमिंग एवं एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। आज गोवधर्न पूजा की सुबह जनपद के विभिन्न शिवालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड में बाबा केदारनाथ धाम में श्री केदारनाथ धाम की भव्यता को नया आयाम देने व आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के साथ कई परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसी क्रम में जौनपुर के छोटी काशी,चकप्यार अली में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव ने विधिवत पूजा पाठ किया और कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। मंत्री द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के कुशल दिशा निर्देश में भारत सहित उत्तर प्रदेश का चहूमुखी विकास हो रहा है और नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे है। भारत की संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने के साथ विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान मिल रही है।
विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की उपस्थिति में विकासखंड जलालपुर के त्रिलोचन महादेव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बदलापुर के गौरी शंकर धाम चंदापुर, विकास खण्ड सुजानगंज के गौरीशंकर धाम सहित अन्य जगहों पर हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आज जनपद के प्रमुख शिवालयों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया और प्रमुख मंदिरो मे पूजा, अर्चना, भजन और कीर्तन सकुशल संपन्न हुए।
विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की उपस्थिति में विकासखंड जलालपुर के त्रिलोचन महादेव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बदलापुर के गौरी शंकर धाम चंदापुर, विकास खण्ड सुजानगंज के गौरीशंकर धाम सहित अन्य जगहों पर हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आज जनपद के प्रमुख शिवालयों में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया और प्रमुख मंदिरो मे पूजा, अर्चना, भजन और कीर्तन सकुशल संपन्न हुए।
Comments
Post a Comment