पैरालंपिक में प्रतिभाग करने वाले जौनपुर के इन दिव्यांगजन खिलाड़ियों को सीएम देगे सम्मान
जौनपुर। पैरालंपिक विजेताओ और प्रतिभाग करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में सम्मानित किया जाना है।
उक्त सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने के लिए जनपद जौनपुर से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रतिभाग करने वाले दिव्यांगजन खिलाड़ियों को खेल विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अमल चतुर्वेदी अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सुश्री दिव्या शुक्ला एवं दिव्यांग खिलाड़ी आशीष कुमार श्रीवास्तव -क्रिकेटर, एवं राजेश कुमार यादव (वरिष्ठ सहायक, जिलाधिकारी कार्यालय) - बैडमिंटन खिलाड़ी, के साथ श्री मनोज सिंह पुलिसकर्मी को आज 10 नवंबर 2021 को विकास भवन जौनपुर से इनोवा कार द्वारा मेरठ के लिए भेजवाया है समस्त खिलाड़ियों एवम ऑफिशियल के रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था नेशनल गेस्ट हाउस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर में की गई है।
Comments
Post a Comment