27 नवम्बर को जनपद में वाहन चलेगें इन डायवर्ट रूट से पुलिस ने जारी किया बदले मार्ग की सूची
जौनपुर। ।रक्षा मंत्री भारत सरकार “राजनाथ सिंह ” व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश “योगी आदित्यनाथ ” के जनपद आगमन एवं “बूथ सम्मेलन काशी क्षेत्र” के तहत टी0डी0 कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए
27 नवम्बर 2021 को सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन रहेंगा, जो प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। इस आशय की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा विज्ञप्ति के जरिए दिया गया है।
1- सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- बदलापुर(कस्बा) चौराहे से सुजानगंज रोड पर डायवर्ड किया जायेगा जो मछलीशहर, मडियाहु, चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे ।
2- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- मछलीशहर से मडियाहु,चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे ।
3- भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- मडियाहु से जलालपुर,थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
4- वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- बाबतपुर से चंदवक के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, पचहटिया, सरायख्वाजा, खेतासराय,शाहगंज, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जायेंगे । और जलालपुर चौराहे से बायें मडियाहू के रास्ते मछलीशहर होते हुए सुजानगंज बदलापुर के रास्ते लखनऊ जायेंगे ।
5- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- जो मिर्जापुर, सोनभद्र के तरफ जाते है को प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी,जलालपुर चौराहे से बाबतपुर से बड़ागांव से कपसेटी से कछवां चौराहा के रास्ते औराई की तरफ जायेंगे ।
6- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- पचहटिया तिराहे से प्रसाद तिराहा केराकत होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, या खेतासराय तिराहे से खुटहन, बदलापुर चौराहा, सुजानगंज, मछलीशहर होते हुए मडियाहु के रास्ते भदोही की तरफ जायेंगें ।
Comments
Post a Comment