केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 नवम्बर को रहेंगे जौनपुर में, जानें क्या है कार्यक्रम



यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के 27 नवंबर को काशी क्षेत्र के 16 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जौनपुर के टीडी कॉलेज में होने वाले इस सम्मेलन में 29 हजार 500 बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा, बूथ को मजबूत करना बूथ अध्यक्ष का पहला दायित्व है। बूथ जीतने के लिए बूथ पर सामाजिक समीकरण का भी विशेष ध्यान रखना होता है।
चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव जितने में बूथ अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है। इस दौरान अशोक चौरसिया, संतोष पटेल,  हंसराज विश्वकर्मा, विद्या सागर राय, सुशील त्रिपाठी, दिलीप पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, सहित सभी क्षेत्र पदाधिकारी, 16 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधान सभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.