24 नवम्बर को रथ यात्रा लेकर जौनपुर पहुंचेगे शिवपाल यादव, तैयारियों में जुटे कार्यकर्तागण
जौनपुर। प्रदेश में आसन्न विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा प्रदेश में निकाली गयी "सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा" 24 नवम्बर 21 को लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर होते हुए जनपद जौनपुर पहुंचेगी। जौनपुर स्थित बदलापुर में डाक बंगला के पास एक जन सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम जनपद जौनपुर में करने का कार्यक्रम है। इस आशय की जानकारी प्रसपा की नेता संगीता यादव ने देते हुए बताया कि 25 नवम्बर को सुबह 09 बजे होटल रिवर व्यू में पत्रकारों से बातचीत करने के पश्चात रथ यात्रा गाजीपुर के लिए रवाना हो जायेगी।
संगीता यादव ने बताया कि जनपद जौनपुर में सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के स्वागत के लिए प्रसपा की जिला कमेंटी पूरी ताकत से लग गयी है। बदलापुर में आयोजित जन सभा में बड़ी तादाद में लोंगो को लाने के लिए कार्यकर्ता गण लग गये है। संगीता यादव का दावा है कि जन सभा एतिहासिक होगी।
Comments
Post a Comment