यूपीपीएससी 215 पशु चिकित्सक की भर्ती करने जा रहा है जानें भर्ती की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पशुपालन विभाग में पशु चिकित्साधिकारी के 215 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आयोग की ओर से स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जानी है। आयोग ने मंगलवार को स्क्रीनिंग परीक्षा योजना जारी कर दी।
स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इंटरव्यू में मिलने वाले अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा। यूपीपीएससी के उप सचिव वीके सिंह के अनुसार पशु चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा योजना के अनुसार पशु चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा। 120 सवालों में 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे और 80 प्रश्न पशु चिकित्सा विज्ञान से जुड़े होंगे। स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
Comments
Post a Comment