डायरेक्टर कार्यालय पर 12 नवंबर को शिक्षको का प्रदर्शन, तैयारियों की हुई समीक्षा


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया ।इस बैठक में आगामी 12 नवंबर को डायरेक्टर कार्यालय लखनऊ में होने वाले धरने की सफलता को लेकर के संगठन के सदस्यों ने व्यापक मंथन किया इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं प्रदेश मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने शिक्षक साथियों से बड़ी संख्या में आगामी धरने पर उपस्थित होने का आह्वान किया उन्होंने इसे कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक बताते हुए कहा की पुरानी पेंशन बहाली सहित कई बड़ी मांगों पर कोई करवाई नहीं हो रही है।
 इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांगोगे पूरा लो होने पर निराशा व्यक्त की तथा आंदोलन को आवश्यक बताते हुए धरने को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से आग्रह किया जिला मंत्री प्रमोद सिंह इस बात पर हर व्यक्ति की पटल पर सरकार के द्वारा मांगे मानने के बावजूद भी  अपना वादा पूरा करने में असफल रही है इन बातों को लेकर के शिक्षक आंदोलनरत है तथा डायरेक्टर कार्यालय लखनऊ में माध्यमिक शिक्षक धरना देने को विवश है इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम प्रकाश सिंह जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव, रणंजय सिंह, तेज बहादुर ,इंद्रसेन सिंह ,संतोष सिंह,प्रहलाद जी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार