मंगल की सुबह हुई अमंगल ट्रक ने रौदा 06 लोंगो की अकाल मौत,ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


आज मंगलवार की सुबह ऐसा अमंगल हो गयी कि छह लोंगो को कालकवलि कर गयी।जी हां घटना जनपद गाजीपुर के मुहम्‍मदाबाद तहसील से  लगभग तीन किलो मीटर दूर एनएच 31 पर गाजीपुर-हाजीपुर नेशनल हाईवे की है। जहां पर अहिरौली चटटी के पास आज सुबह चाय पी रहें लोगो को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें छह जानें चली गयी, दुर्घटना के साथ घटना स्‍थल पर ही चार लोगो की मौत हो गयी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली चट्टी पर स्थित चाय की दुकान पर गांव वाले चाय पी रहे थे तभी बलिया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने चाय पी रहें लोगो को रौंद दिया, जिसमें घटना स्‍थल पर ही चार लोगो उमाशंकर यादव 52 पुत्र चंद्रदेव यादव निवासी जीवनदासपुर उर्फ बसाऊ का पुरा थाना मुहम्‍मदाबाद, वीरेंद्र राम 40 वर्ष पुत्र रामबचन, सत्‍येद्र ठाकुर 28 वर्ष पुत्र हीरा ठाकुर, गोलू यादव 14 वर्ष पुत्र दरोगा यादव निवासीगण अहिरौली थाना मुहम्‍मदाबाद की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी। दो लोग श्‍यामबिहारी कुशवाहा 48 पुत्र दशरथ कुशवाहा, चंद्रमोहन राय 47 वर्ष पुत्र डॉ. भगवान राय गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अज्ञात चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना की खबर लगते ही मौके पर बड़ी तादात में ग्रामीण पहुंच गये और मृतको के परिजनो को उचित मुआवजा को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, क्षे‍त्राधिकारी रविंद्र वर्मा ग्रामीणो से वार्ता कर रहें है। भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात थी।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.