पंचायत चुनाव में लगे वाहन स्वामी भुगतान के लिए बैंक खाता सहित अभिलेख जमा करें - एडीएम


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) ने समस्त हल्के एवं भारी वाहन स्वामियों को अवगत कराया है कि जिनके वाहन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सम्पन्न हुए निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित किये गये थे उन वाहन स्वामियों द्वारा अभी तक अपना बैंक खाता संख्या एवं बैंक का नाम आई0एफ0सी0 कोड नम्बर तथा वाहन की आर0सी0 की छाया प्रति जमा न किया हो तो वे वाहन स्वामी अपने वाहन
से सम्बन्धित अभिलेख एवं जिसके नाम से वाहन है उनका बैंक खाता (पासबुक की
छाया प्रति) जिसमें आई0एफ0सी0 कोड साफ-साफ अंकित हो तीन दिवस के अन्दर
प्रभारी अधिकारी यातायात/जिला पूर्ति कार्यालय जौनपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि आप द्वारा अपना बैंक खाता संख्या समय से उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो धनराशि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वापस ले लिए जाने के बाद भुगतान किया जाना सम्भव न होगा जिसके लिए कार्यालय जिम्मेदार नहीं
होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?